ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन ने ठुकराया था करोड़ों का IPL ऑफर, आज कर रहे हैं 9 से 5 की जॉब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकन के बारे में शायद आज की जनरेशन नहीं जानती होगी लेकिन 90s के क्रिकेट फैंस इस नाम से जरूर परिचित होंगे क्योंकि एक दौर था जब ब्रैकन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का फ्यूचर माना जा रहा था। इतना ही नहीं, ब्रैकन को इंडियन प्रीमियर लीग…
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन ने ठुकराया था करोड़ों का IPL ऑफर, आज कर रहे हैं 9 से 5 की जॉब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकन के बारे में शायद आज की जनरेशन नहीं जानती होगी लेकिन 90s के क्रिकेट फैंस इस नाम से जरूर परिचित होंगे क्योंकि एक दौर था जब ब्रैकन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का फ्यूचर माना जा रहा था। इतना ही नहीं, ब्रैकन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आकर्षक ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था और आज उन्हें अपने उस फैसले पर जरूर मलाल हो रहा होगा क्योंकि उनकी जिंदगी काफी बदल चुकी है।