WATCH: नाथन लियोन की बेहतरीन गेंद से आगे विराट कोहली रह गए हक्के-बक्के,आउट होने से बचे
15 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया। तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पर्थ की पिच पर भी लियोन भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान करने में लगे हैं।
लियोन ने एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहलो को अपना शिकार बनाया था। पर्थ की भी वह कोहली का विकेट लेते-लेते थोड़ा सा चूक गए। पारी के 18वें ओवर मे लियोन ने एक बेहतरीन गेंद डाली जो बेल के एक मिलीमीटर के करीब से गई और कोहली आउट होते-होते बच गए।
Yep, two types of leaves! Wait for the replay... #CloseMatters #AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/dm99xtmuPV
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi