ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, गेंदबाजी के दौरान चोटिल होकर नवदीप सैनी गए बाहर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं और अब ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान नवदीप सैनी भी चोटिल होकर बाहर चले गए हैं।
सैनी ने 7.5 ओवर में 21 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। हालांकि, जिस गेंद पर वो चोटिल हुए उसी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को एक जीवनदान मिल गया। सैनी की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय लाबुशेन 37 के स्कोर पर थे।
अपने 8वें ओवर की आखिरी गेंद करते समय सैनी की ग्रोइन में खिंचाव आ गया जिस कारण वो दर्द में दिखे और फीजियो ने उन्हें मैदान से बाहर ले जाना ही बेहतर समझा। भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि सैनी जल्द ही मैदान पर वापिस आएं क्योंकि उनका रोल काफी अहम होने वाला है।