T20 World Cup: रोमांचक मैच में जीता नीदरलैंड्स, यूएई को 3 विकेट से हराया
नीदरलैंड्स ने बेस डी लीडे की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद मैक्स ओदाऊद(23) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स(15) की पारियों के दम पर टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में यूएई को 03 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है।
इससे पहले यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था,…
नीदरलैंड्स ने बेस डी लीडे की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद मैक्स ओदाऊद(23) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स(15) की पारियों के दम पर टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में यूएई को 03 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है।
इससे पहले यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुहम्मद वसीम ने 41 रनों की पारी खेली। हालांकि उनके अलावा टीम का ओर कोई भी बल्लेबाज़ नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना सका जिसके कारण पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 111 रन ही जोड़ सकी। नीदरलैंड्स के लिए बेस डी लीड ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं फ्रेड क्लासेन ने 2 विकेट अपने नाम किए। टिम प्रिंगल और वान डर मर्व ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज़ मैक्स ओदाऊद ने 18 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। बेहद ही रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ठंडे दिमाग से बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों पर 16 रन बनाए और अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलवाई।
A Low Scoring Thriller!
What A Win For the Netherlands#CricketTwitter #T20WorldCup2022 #NEDvUAE #WorldCup pic.twitter.com/KUam3iACbD— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 16, 2022
यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने अपने कोटे के चार में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। बेसिल हमीद, अयान अफजल, मयप्पन, और जहूर खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।