जेसी राइडर ने 316.67 की स्ट्राईक रेट से अमेरिका में खेली तूफानी पारी, गौतम गंभीर की टीम 4.4 ओवर में जीती
जेसी राइडर की तूफानी पारी की बदौलत न्यू जर्सी लीडेंड्स ने रविवार (20 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के मुकाबले में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया। बता दें कि बारिश के कारण इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 5-5 ओवर…
जेसी राइडर की तूफानी पारी की बदौलत न्यू जर्सी लीडेंड्स ने रविवार (20 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के मुकाबले में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया। बता दें कि बारिश के कारण इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 5-5 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिसबाह उल की अगुआई वाली न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 5 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। जिसमें कामरान अकमल ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन और शाहीद अफरीदी ने 12 गेंदों मे 37 रन की तूफानी पारी खेली।
न्यू जर्सी के लिए दोनों विकेट लियाम प्लंकेट ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर की कप्तानी वाली न्यू जर्सी लीजेंड्स ने 4.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। राइडर ने 316.67 की स्ट्राईक रेट से 12 गेंदों में 3 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। वहीं क्रिस्टोफर बार्नवेल ने 10 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए।
Jesse '' Ryder! Absolute vintage. #NJTvNYW #T10League #CricketsFastestFormat #SunshineStarsSixes #USMastersT10 pic.twitter.com/kDoqQEnEnW
— T10 Global (@T10League) August 20, 2023