पॉल स्टर्लिंग ने भारत के खिलाफ बनाया अनचाहा T20I वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई तोड़ना नहीं चाहेगा
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ रविवार (20 अगस्त) को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
स्टर्लिंग पारी के तीसरे ओर में प्रसिद्ध कृष्णा की…
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ रविवार (20 अगस्त) को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
स्टर्लिंग पारी के तीसरे ओर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे, उन्होंने 4 गेंद का सामना किया औऱ खाता भी नहीं खोल सके। यह 13वीं बार है जब स्टर्लिंग 0 पर आउट हुए हैं। इस मामले में उन्होंने आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन ओब्रायन को पीछे छोड़ा, जो इस फॉर्मेट में 12 बार 0 पर आउट हुए थे।
गौरतलब है कि भारत ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जाएगा।