1st Test: भारत को 46 रन पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड की तूफानी शुरूआत, डेवोन कॉनवे ने जड़ा पचासा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 36 रन की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड…
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 36 रन की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड को एकमात्र झटका कप्तान टॉम लैथम (15)के रूप में लगा, जो 67 रन के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार बने। दूसरे सत्र के अंत पर डेवोन कॉनवे 61 रन और विल यंग 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें कि इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। जो भारत का अपनी सरजमीं पर सबसे कम स्कोर है। भारतीय टीम के लिए 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऋषभ पंत ने 20 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 23 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में मैट हेनरी ने 5 विकेट, विलियम ओ’रुर्की ने 4 विकेट औऱ टिम साउदी ने 1 विकेट लिया।