प्रभात जयसूर्या की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 39.5 ओर में सिर्फ 88 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही श्रीलंका ने पहली पारी में 514 रन की विशाल बढ़त बनाई है। जिसके बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया है।
2 विकेट के नुकसान पर 22 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के आखिरी 8 विकेट 66 रन के अंदर ही गिर गए। मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 29 रन की पारी खेली। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
श्रीलंका के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रभात जयसूर्या ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे निशान पेइरिस ने 3 विकेट और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया।
New Zealand crumbled to a mere 88 all out in response to Sri Lanka's imposing total of 602 #SLvNZ #Cricket #NewZealand #KaneWilliamson #SriLanka pic.twitter.com/cymIz6SVYb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 28, 2024
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। श्रीलंका के लिए कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 182 रन, दिनेश चांदीमल ने 116 रन और कुसल मेंडिस ने नाबाद 106 रन की पारी खेली।