भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 174 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने 51 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन, डेवोन कॉनवे ने 22 रन औऱ डेरिल मिचेल ने 21 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के 82 रन औऱ विल यंग की 71 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाए और 28 रन की अहम बढ़त हासिल की। जिसमें भारत के लिए शुभमन गिल ने 90 रन औऱ ऋषभ पंत ने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली।
147 To Win!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 3, 2024
Live #INDvNZ Score @ https://t.co/KjluGKwrUh pic.twitter.com/FlYQmzrAe8