
डेवोन कॉनवे के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा टिम सिफर्ट ने 35 और ग्लेन फिलिप्स ने 31 रन की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही औऱ मार्टिन गुप्टिल और टिम सिफर्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन गुप्टिल के आउट होने के बाद अगले 18 रन के अंदर केन विलियमसन और टिम सिफर्ट भी आउट हो गए।
इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे हैं। लेकिन कॉन्वे के शानदार अर्धशतक के दम पर कीवी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। शाहीन फरीदी और हारिस रउफ के खाते में 2-2 विकेट आए।