
वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग (BJ Watling) ने तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर शमर ब्रूक्स का कैच लपका। इसके साथ ही वॉटलिंग ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीन अलग-अलग या उससे ज्यादा गेंदबाजों की गेंदबाजी पर बतौर विकेटकीपर 50 शिकार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टिम साउदी (71), ट्रेंट बोल्ट (52) औऱ नील वैगनर (50) की गेंदबाजी में कारनामा किया है।
उनसे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने 5 गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 4 गेंदबाजों की गेंदबाजी पर यह कमाल किया है।
इसके अलावा वॉटलिंग के टेस्ट क्रिकेट में 242 शिकार हो गए हैं और वह टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने के मामले में एलेक्स स्टीवर्ट को पछाड़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।