SL vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी के दादी का हुआ निधन
SL vs NZ: 9 मार्च से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम के साथ देर से जुड़ेंगे। दरअसल पिछले गुरुवार को विलियमसन की दादी का निधन…
SL vs NZ: 9 मार्च से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम के साथ देर से जुड़ेंगे। दरअसल पिछले गुरुवार को विलियमसन की दादी का निधन हो गया। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा कि वह श्रीलंकाई दौरे का हिस्सा देर से बनेंगे।
बता दें कि केन विलियमसन की दादी 92 वर्ष की थी और उन्होंने 1988 से 2001 तक टुपो जिला मेयर के रूप में कार्य किया। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने विलियमसन की दादी की मौत की खबर की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 मार्च से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से श्रीलंका के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। श्रीलंका की कोशिश रहेगी कि वह इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की उम्मीद जिंदा रख सके।