निकोलस पूरन ने तूफानी पारी में छक्कों की बरसात से बनाम महारिकॉर्ड, क्रिस गेल की खास लिस्ट में हुए शामिल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार (16 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। पूरन ने 45 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के जड़े।
इस पारी के दौरान पूरन टी-20…
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार (16 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। पूरन ने 45 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के जड़े।
इस पारी के दौरान पूरन टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे औऱ दुनिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 124 छक्के औऱ एविन लुईस ने 111 छक्के जड़े हैं। पूरन के नाम अब 75 पारियों में 105 छक्के हुए।
हालांकि पूरन की पारी के बावजूद को वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने फिलिप सॉल्ट (नाबाद 109) के शतक के दम पर 1 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।