T20 World Cup 2024: निकोलस पूरन इतिहास रचने के करीब, 52 रन बनाते ही तोड़ देंगे क्रिस गेल का महारिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास रविवार (2 जून) को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में क्रिस गेल का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
पूरन अगर इस…
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास रविवार (2 जून) को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में क्रिस गेल का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
पूरन अगर इस मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड गेल के नाम हैं, जिन्होंने 79 मैच की 75 पारियों में 1899 रन बनाए हैं। वहीं पूरन 88 मैच की 80 पारियों में 1848 रन बना चुके हैं।
पूरन शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में 25 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली थी।