वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, अब इस टीम के लिए खेलेंगे चहल
काउंटी क्रिकेट में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते है और अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में अपनी जगह बनाते है। वहीं कई क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में वापसी करते है। पिछले कई सालों से भारत के भी कई खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए…
काउंटी क्रिकेट में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते है और अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में अपनी जगह बनाते है। वहीं कई क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में वापसी करते है। पिछले कई सालों से भारत के भी कई खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी की है। अब इस राह पर वर्ल्ड कप 2023 में न चुने जानें वाले युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक चहल अब केंट के साथ अपने पहले काउंटी क्रिकेट कार्यकाल के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेलने का फैसला किया है। केंट काउंटी क्रिकेट क्लब जल्द ही इस संबंध में एक आधिकारिक घोषणा करेगा। चहल उनके लिए तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एनओसी दे दी है। इस बीच अगर भारतीय टीम को उनकी आवश्यकता होगी, तो चहल तुरंत नेशनल टीम में शामिल हो जाएंगे।
Chahal will be playing for Kent in County Cricket. [TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2023
- Welcome to red ball cricket, Yuzi. pic.twitter.com/Ud8ch9mVD4
वहीं वर्ल्ड कप में न चुने जानें को लेकर चहल ने कहा कि, "भारत के लिए किसी भी चयन में न चुना जाना बहुत निराशाजनक है। एक क्रिकेटर के तौर पर हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि कुछ चीजें हमेशा हमारे मुताबिक नहीं होतीं। मुझे अपनी बेस्ट कोशिश जारी रखनी चाहिए और उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन भारत के लिए फिर से चयन को उचित ठहराएगा।"