वर्ल्ड कप 2011 की सालगिरह पर हरभजन सिंह ने ऐसा फोटो पोस्ट कर फैन्स का दिल जीत लिया
2 अप्रैल। आजके ही दिन साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी। आपको बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप की सालगिरह के मौके पर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर करी है जिसमें भज्जी कप्तान धोनी और सुरेश रैना…
2 अप्रैल। आजके ही दिन साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी। आपको बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप की सालगिरह के मौके पर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर करी है जिसमें भज्जी कप्तान धोनी और सुरेश रैना के साथ वानखेड़े में मौजूद हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर भज्जी ने फोटो पोस्ट करके लिखा कि पुरानी यादें ताजा हो गई। गौरतलब है कि साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल मैच जीतकर वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहे थे।
गौरतलब है कि आईपीएल के 15वें मैच में सीएसके की टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ 3 अप्रैल को होना है।