NZ vs SL: श्रीलंका ने ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट 196 रन बनाएं थे। टीम के लिए चरित असलंका ने 41 गेंदों में 67 रन और कुसल परेरा ने 45 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 196 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 7 रन चाहिए थे, लेकिन ईश सोढ़ी ने छक्का लगाकर मैच टाई करा दिया। जिसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम ने बाजी मार ली।
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने दो विकेट चटकाएं। वहीं, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने और हेनरी शिप्ली एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका के लिए कप्तान दसून शानाका, प्रमोद मदुषण और वानिन्दु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, महीष तीक्षणा और दिलशान मदुशंका ने के-एक विकेट लिए।