इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, एशेज 2023 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाले एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के नंबर 3 बल्लेबाज और उप-कप्तान ओली पोप कंधे में चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पोप को…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाले एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के नंबर 3 बल्लेबाज और उप-कप्तान ओली पोप कंधे में चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पोप को अब इस चोट के लिए सर्जरी करानी होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार (4 जुलाई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान 28वें ओवर में जोश टंग की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के शॉट को रोकने के चक्कर में पोप को चोट लगी थी। जिसके बाद तुरंत उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया था। पोप बाकी पारी में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे। दूसरी पारी में वह फील्डिंग करने उतरी, जिससे उनकी चोट बढ़ गई। हालांकि उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की।
ईसीबी ने फिलहाल पोप की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह डैन लॉरेंस को मौका मिल सकता है।
England's Vice Captain Ollie Pope to miss the rest of the Ashes series!#CricketTwitter #ENGvAUS #Australia #Lords pic.twitter.com/ml5VjQyL5s
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 4, 2023