6,6nb,4,6,4,6nb,4,6nb,1: इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 134 साल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला, Video
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने ओली रॉबिन्सन ने ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर के बीच काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। मंगलवार (26 जून) को मुकाबले के चौथे दिन लीसेस्टरशायर की पारी में 59वां ओवर करने आए ससेक्स के तेज गेंदबाज ने इस ओवर में 43 रन लुटाए। जो…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने ओली रॉबिन्सन ने ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर के बीच काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। मंगलवार (26 जून) को मुकाबले के चौथे दिन लीसेस्टरशायर की पारी में 59वां ओवर करने आए ससेक्स के तेज गेंदबाज ने इस ओवर में 43 रन लुटाए। जो काउंटी चैंपियन के 134 साल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।
शानदार बल्लेबाजी करते हुए लुईस किम्बर ने इस ओवर में 37 रन बनाए, जिसमे छह चौके जड़े और दो छक्के जड़े, जबकि एक रन दौड़कर लिया। इस ओवर के दौरान रॉबिन्सन ने तीन नो बॉल डाली, जिसकी पेनल्टी काउंटी चैंपियनशिप में 2 रन है।
रॉबिन्सन ने इस ओवर में एलेक्स ट्यूडर और शोएब बशीर को पीछे छोड़ा। 1998 में सर्रे के लिए खेलते हुए ट्यूडर ने 38 रन और सोमवार (24 जून 2024) को शोएब बशीर ने वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते हुए एक ओवर में 38 रन दिए थे।
LOUIS KIMBER HAS TAKEN 43 OFF AN OVER pic.twitter.com/kQ4cLUhKN9
— Vitality County Championship (@CountyChamp) June 26, 2024