IPL 2025: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप,डालें एक नजर
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस जीत के बाद पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं लखनऊ की टीम छठे नंबर पर।
…
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस जीत के बाद पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं लखनऊ की टीम छठे नंबर पर।
इस मुकाबले के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप बरकरार है। उन्होंन 3 पारियों में 63 की औसत से 189 रन बनाए हैं। पंजाब के कप्तान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उनके बल्ले से 2 पारियों में 149 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास हैं, जिन्होंने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं। वहीं मिचेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु औऱ गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।