
23 जून,(CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम में स्पिनर यासिर शाह की वापसी हुई है। यासिर ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त 2016 में खेला था।
पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भी वापसी की है। जिन्होंने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर 2017 में खेला था। खराब फॉर्म से गुजर रहे पूर्व कप्तान अजहर अली को सिलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वनडे टीम इस प्रकार है।
फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, बाबर आज़म (अगर फिट हुए तो), आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, उस्मान खान , यासीर शाह, हसन अली, हारिस सोहेल