बाबर औऱ ऱऊफ ने बरपाया कहर,पाकिस्तान ने दूसरे T20I में न्यूजीलैंड को 38 रनों से हराया
पाकिस्तान ने शनिवार (15 अप्रैल) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में न्यूजीलैंड को 38 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले…
पाकिस्तान ने शनिवार (15 अप्रैल) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में न्यूजीलैंड को 38 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जिसमें कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ते हुए 58 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद में 50 रन और इफ्तिखार अहमद ने 19 गेंद में 33 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने दो विकेट, जेम्स नीशम और रचीन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिया।
इसके जवाब में न्यूजीवैंड 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। मार्क चैपमैन ने 40 गेंद में चार चौरों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। चैड बोअस ने 26 रन और टॉम लैथम ने 19 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा इमाद वसीम, जमान खान और शादाब खान के खाते में एक-एक विकेट आया।