पाकिस्तान बनी दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम, न्यूजीलैंड को 2-1 से हराई सारीज
28 जनवरी, (CRICKETNMORE)। शादाब खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत माउंट मौनगनुई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 18 रन से हरा दिया। सीरीज 2-1 के साथ ही आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। 2016 वर्ल्ड टी20 के बाद…
Advertisement
Pakistan become number one in ICC T20 Rankings after defeating New Zealand 2-1
28 जनवरी, (CRICKETNMORE)। शादाब खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत माउंट मौनगनुई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 18 रन से हरा दिया। सीरीज 2-1 के साथ ही आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। 2016 वर्ल्ड टी20 के बाद ये पाकिस्तान की लगातार पांचवी सीरीज जीत है।