World Cup 2023 : पाकिस्तान कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में,न्यूजीलैंड की जीत के बाद समझें क्वालीफिकेशन का गणित
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 46.4 ओर में 171 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर…
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 46.4 ओर में 171 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अपनी सेमीफाइनल की दावेदार मजबूत कर ली है।
अगर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को 287 रन के विशाल अंतर से हराना होगा, तभी रनरेट में आगे निकल पाएगी। वहीं अगर पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करती है तो 284 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करनी होगी।
Pakistan now has to beat England at the Eden Gardens on Saturday by an #unattainable margin
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 9, 2023
by around 287 runs while batting 1st
or
by about 284 balls to spare while chasing!#NZvsSL #NZvsSL #SLvNZ #SLvsNZ#CWC #CWC2023 #CWC23 #PakvsEng #PakvEng #EngvsPak #CricketTwitter
न्यूजीलैंड के 9 मैच में 10 पॉइंट हो गए हैं और नेट रनरेट +0.922 है, वहीं पाकिस्तान के 8 मैच मे 8 पॉइंट हैं और नेट रनरेट +0.036 है। पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान की भी अंतिम 4 में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। अफगानिस्तान के 8 मैच में 8 पॉइंट हैं और नेट रनरेट -0.338 है। अफगानिस्तान को रनरेट के मामले में न्यूजीलैंड से आगे निकले के लिए 438 रन से जीत हासिल करनी होगी।