पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम फिलहाल 1-0 से आगे है।
इंग्लैंड टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, इसके अलावा मैथ्यू पॉट्स को भी मौका मिला है। क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन बाहर गए हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में चार बदलाव हुए हैं। बाबर आजम,शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद की जगह नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद औऱ कामरान गुलाम आए हैं। गुलाम इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।