पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गुरुवार (14 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश और खराब मौसम के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ और अब 7 ओवर प्रति पारी का मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दो ओवर का पावरप्ले होगा औऱ दो गेंदबाज अधिकतम 2-2 ओवर डाल पाएंगे।
पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सलमान अली आगा डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर/कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।