IND vs PAK: भारतीय स्पिनर्स के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, भारत को मिला 128 रनों का टारगेट
IND vs PAK Asia Cup 2025: टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर साहिबजादा फरहान को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों…
IND vs PAK Asia Cup 2025: टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर साहिबजादा फरहान को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ना सका।
फरहान ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 40 रन बनाए। जबकि शाहीन अफरीदी ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं, फखऱ जमान ने 17 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव (3) और अक्षर पटेल (2) की अगुवाई में स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं, बुमराह ने 2 औरर पांड्या ने भी 1 विकेट लिया। अब भारत को ये मैच जीतने के लिए 128 रन बनाने होंगे और निगाहें ओपनर्स पर होंगी।