मशहूर पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) ने प्रोफेशनल अंपायरिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है। 56 वर्षीय डार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 2024-25 सीजन के अंत में अंपायरिंग छोड़ देंगे। इसी के साथ उनका अंपायरिंग का लंबा करियर समाप्त हो जाएगा। डार ने कुल 448 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है।
56 साल के डार ने अंपायरिंग की शुरुआत 1998-99 कायद-ए-आज़म ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास से की थी। इसके बाद वो 2004 में अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में जगह बनाने में सफल रहे। डार ने अपने शानदार करियर में 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग की है। उन्होंने दो आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप (2007 और 2011), एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2009), और दो आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (2010 और 2012) के फाइनल में भी अंपायरिंग की है।
डार ने कहा कि, "अंपायरिंग लगभग 25 सालों से मेरा जीवन रहा है और मैंने इस पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों से जुड़े कुछ सबसे लोक्रप्रिय मैचों में अंपायरिंग करने का सौभाग्य प्राप्त किया है। अपने पूरे करियर के दौरान, मैंने खेल भावना के हाईएस्ट स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने का प्रयास किया है और यह दुनिया के कुछ बेहतरीन मैच अधिकारियों के साथ काम करना सम्मान की बात रही है।"