मुनीबा अली के तूफानी शतक के दम पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में आयरलैंड को 70 रनों से रौंद दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। पाकिस्तान के 165 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम 16.3 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड की पूरी टीम मुनीबा के निजी स्कोर से भी 7 कम रन बना पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज मुनीबा ने शानदार बल्लेबाजी कर 68 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली। इसके अलावा निदा डार ने 33 रन बनाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, वहीं आइमर रिचर्डसन ने 28 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए नसरा संधू के चार विकेट, सादिया इकबाल-निदा डार ने दो-दो और फातिम सना ने एक विकेट लिया।