इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट-मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुए। रूट ने 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन की पारी खेली।
रूट ने अपनी पारी में जो दो बाउंड्री जड़ी, उसमें से एक चौका उन्होंने नील वैग्नर ने रिवर्स स्कूप शॉट से जड़ा। वैगनर ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। रूट ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप से थर्ड मैन एरिया में बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया।
Joe Root’s second delivery after the tea break…#NZvENG
— Nic Savage (@nic_savage1) February 16, 2023
pic.twitter.com/xoHNnhkT4k
वैग्नर 28वां ओवर करने आए और दूसरी गेंद उन्होंने फिर रिवर्स स्कूप शॉट खेला, लेकिन इस बार गेंद स्लिप में खड़े डेरिल मिचेल के हाथों में गई और रूट ने अपना विकेट गंवा दिया।
बता दें पिछले साल जुलाई में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद रूट एक बार ही अर्धशतक जड़ पाए हैं।
Will We Ever See Joe Root Playing Reverse Lap Again? #CricketTwitter #NZvENG #England #JoeRootpic.twitter.com/X3n1D4tMDk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2023