भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (17 फरवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में भारत पिछले 35 साल में कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। 1987 के बाद से अब तक भारत ने यहां 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 10 में जीत मिली है और 2 ड्रॉ रहे हैं।
साल 1948 से अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं। विरोधी टीम ने 6 मैच जीते हैं और 14 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टेडियम में अपना एकमात्र मैच साल 1959 में जीता था।
भारत ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2017 में खेला था।
गौरतलब है कि भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों के विशाल अंतर से हराया था।