पंजाब के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में सौराष्ट्र के पार्थ भुत ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे 25 साल के पार्थ ने 155 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 111 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 68 रन उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए।
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नंबर नौ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में उन्होंने अतुल वासन का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वासन ने मार्च 1992 में बंगाल के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नंबर 10 पर बल्लबाजी करते हुए 110 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 147 रन के कुल स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पार्थ के शतक के दम पर सौराष्ट्र ने पहली पारी में 303 रन बनाए।