तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को एरॉन फिंच (Aaron Finch) के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को इसकी पुष्टि की। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं।
फिंच ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद मौजूदा उप-कप्तान एलेक्स कैरी और डेविड वॉर्नर का नाम भी नए कप्तान के लिए सामनें आया था, लेकिन मैनेजमेंट ने कमिंस पर भरोसा जताया है। वह ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान बने हैं।
फिंच टी-20 टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को अगली वनडे सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो उसके पास पहले वनडे के लिए सिर्फ तीन दिन का समय होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मार्च में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है।
Pat Cummins has been named Australia's 27th ODI captain pic.twitter.com/T0p02wwjiP
— Cricket Australia (@CricketAus) October 17, 2022