पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में 244 रन की पारी खेलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार (9 अगस्त) को नॉर्थहैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए रॉयल लंदन वनडे कप के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। समरसेट के खिलाफ हुए मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी ने 153 गेंदों में 28 चौकों औऱ 11…
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार (9 अगस्त) को नॉर्थहैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए रॉयल लंदन वनडे कप के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। समरसेट के खिलाफ हुए मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी ने 153 गेंदों में 28 चौकों औऱ 11 छक्कों की मदद से 244 रन की पारी खेली।
पृथ्वी पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के लिए लिस्ट ए में दोहरा शतक बनाया है। इसके अलावा वह दो अलग-अलग देशों में लिस्ट ए में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
बता दें कि इससे पहले पृथ्वी ने साल 2021 में पुडुचेरी के खिलाफ हुए लिस्ट ए मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए 227 रनों की पारी खेली थी।
पृथ्वी की पारी की बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में समरसेट 45.1 ओवर में 328 रनों पर सिमट गई।