PSL 2023: फखर जमान ने खेली तूफानी शतकीय पारी, इस्लामाद यूनाइटेड के सामने 227 रनों का लक्ष्य
PSL 2023: रावलपिंडी में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को खोने के बाद फखर जमान और कामरान गुलाम…
PSL 2023: रावलपिंडी में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को खोने के बाद फखर जमान और कामरान गुलाम ने 122 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी। जमान ने 57 गेंदों में 8 चौकें और 8 छक्कों की बदौलत 115 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, कामरान गुलाम ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। आखिर के ओवरों में राशिद खान ने भी 300 के स्ट्राइक रेट के साथ 5 गेंदों में 15 रन ठोक दिए।
इस्लामाबाद के लिए गेंदबाजी करते हुए फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। वहीं, हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी एक-एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।