PSL 2024: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुल्तान ने इस्लामाबाद को रोमांचक मैच में 5 विकेट से दी मात
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 5वें मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 144 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 5वें मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 144 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से आगा सलमान ने 52(43) और जॉर्डन कॉक्स ने 41(28) रन की पारियां खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 (48) रन जोड़े। मुल्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मोहम्मद अली और अब्बास अफरीदी को मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान ने मैच को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 58(46) और मोहम्मद रिजवान ने 43(33) रन की पारियां खेली। हेंड्रिक्स और रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 71 (57) रन जोड़े। इस्लामाबाद की तरफ से नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इमाद वसीम, टाइमल मिल्स और कप्तान शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।
मुल्तान सुल्तांस की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, यासिर खान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, डेविड विली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, ओली स्टोन।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की प्लेइंग XI: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, नसीम शाह, टाइमल मिल्स, उबैद शाह।