PSL 2024: कप्तान रिजवान और चार्ल्स ने जड़े अर्धशतक, मुल्तान ने क्वेटा को दिया 186 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 30वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 30वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 47 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने 29 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रिजवान और चार्ल्स ने तीसरे विकेट के लिए 68 (43) रन जोड़े। इफ्तिखार अहमद 8 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। क्वेटा की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी झोली में डालें। एक- एक विकेट अबरार अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर के खाते में गया।
मुल्तान सुल्तांस की प्लेइंग इलेवन: यासिर खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, क्रिस जॉर्डन, तैय्यब ताहिर, डेविड विली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली।
क्वेटा ग्लेडियेटर्स की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, सऊद शकील, राइली रूसो कप्तान), ख्वाजा नफे, लॉरी इवांस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, ओमैर यूसुफ, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, उस्मान तारिक।