PSL 2024: साहिबजादा के अर्धशतक पर भारी पड़ा नफे का अर्धशतक, क्वेटा ने लाहौर को 5 विकेट से हराया
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के चौथे मैच में ख्वाजा नफे के अर्धशतक की मदद से क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से साहिबजादा…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के चौथे मैच में ख्वाजा नफे के अर्धशतक की मदद से क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से साहिबजादा ने 62(43) और जहांदाद ने नाबाद 45(17) रन की पारी खेली। क्वेटा ग्लेडियेटर्स की तरफ से अकील होसेन और मोहम्मद हसनैन ने 2-2 विकेट हासिल किये। मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम जूनियर और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।
क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 19.1 ओवर में 188 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से ख्वाजा ने 60(31)*, सऊद शकील ने 40(23) और जेसन रॉय ने 24(19) रन की पारियां खेली। लाहौर कलंदर्स की तरफ से एक-एक विकेट हारिस रऊफ, कप्तान शाहीन अफरीदी, जमान खान, सलमान फैयाज और सिकंदर रज़ा को मिला।
लाहौर कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमान, रासी वैन डेर डुसेन, अब्दुल्ला शफीक, सिकंदर रज़ा, सलमान फैयाज, कार्लोस ब्रैथवेट, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान।
क्वेटा ग्लेडियेटर्स की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, सऊद शकील, ख्वाजा नफे, राइली रूसो (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद।