PSL 2024: गेंदबाजों के दम पर जीती पेशावर, मुल्तान को चखाया 5 रन से हार का स्वाद
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 9वें मैच में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने गेंदबाजों के दम पर मुल्तान सुल्तांस Multan Sultans) को 5 रन से हरा दिया।
पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से हसीबुल्लाह खान…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 9वें मैच में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने गेंदबाजों के दम पर मुल्तान सुल्तांस Multan Sultans) को 5 रन से हरा दिया।
पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से हसीबुल्लाह खान ने 37(18), कप्तान बाबर आजम 31(26), और रोवमैन पॉवेल ने 23(11) रन की पारियां खेली। मुल्तान की तरफ से डेविड विली, मोहम्मद अली और उसामा मीर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान 20 ओवर में 174 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मुल्तान की तरफ से डेविड मलान ने 52(25), यासिर खान ने 43(37) और रीज़ा हेंड्रिक्स ने 28(27) रन की पारियां खेली। पेशावर की तरफ से आरिफ याकूब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ल्यूक वुड, नवीन-उल-हक और सलमान इरशाद ने 2-2 विकेट हासिल किये।
पेशावर जाल्मी की प्लेइंग XI: सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, रोवमैन पॉवेल, आसिफ अली, पॉल वाल्टर, ल्यूक वुड, आरिफ याकूब, नवीन-उल-हक, सलमान इरशाद।
मुल्तान सुल्तांस की की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, यासिर खान, इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, खुशदिल शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, शाहनवाज दहानी।