PSL 2024, Qualifier (1 v 2): मुल्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, पेशावर को 146/7 के स्कोर पर रोका
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के क्वालीफायर (1 बनाम 2) में पेशावर जाल्मी मुल्तान सुल्तांस की शानदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। क्वालीफायर (1 बनाम 2) में पेशावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच नेशनल स्टेडियम,…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के क्वालीफायर (1 बनाम 2) में पेशावर जाल्मी मुल्तान सुल्तांस की शानदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। क्वालीफायर (1 बनाम 2) में पेशावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जा रहा है।
पेशावर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 5 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। टॉम कोहलर-कैडमोर ने 23 गेंद में 2 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। मोहम्मद हारिस ने 14 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन बनाये। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट स्पिनर उसामा मीर और क्रिस जॉर्डन ने अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट डेविड विली और मोहम्मद अली के खाते में गया।
पेशावर जाल्मी की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, पॉल वाल्टर, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, मेहरान मुमताज, सलमान इरशाद।
मुल्तान सुल्तांस की प्लेइंग इलेवन: यासिर खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली।