PSL 2024: सैम अयूब ने जड़ा पचासा, पेशावर ने इस्लामाबाद को दिया 186 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के एलिमिनेटर 2 में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब (Saim Ayub) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया।
सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 73(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के एलिमिनेटर 2 में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब (Saim Ayub) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया।
सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 73(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। मोहम्मद हारिस ने 25 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। सैम और हारिस ने दूसरे विकेट के लिए 59 (41) रन जोड़े। बाबर आजम ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। सैम और बाबर ने पहले विकेट के लिए 72 (46) रन की साझेदारी की। इस्लामाबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नसीम शाह ने हासिल किये। ओबेद मैकॉय और कप्तान शादाब खान ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।
पेशावर जाल्मी की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, हुसैन तलत, रोवमैन पॉवेल, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, मेहरान मुमताज, आरिफ याकूब, खुर्रम शहजाद।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, एलेक्स हेल्स, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हैदर अली, इमाद वसीम, नसीम शाह, हुनैन शाह, ओबेद मैकॉय।