Oct.27 - रणजी ट्रॉफी: पंजाब ने गोवा को हराया, मुंबई-तमिलनाडु का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म
गोवा के दर्शन मिसाल (64) और ऋतुराज सिंह (51) के अर्धशतकों ने पंजाब की जीत को कुछ देर के लिए जरूर टाल दिया था, लेकिन विनय चौधरी ने ऋतुराज के रूप में गोवा का अंतिम विकेट गिराते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मैच में अपनी टीम को इस सीजन…
Advertisement
ranji trophy
गोवा के दर्शन मिसाल (64) और ऋतुराज सिंह (51) के अर्धशतकों ने पंजाब की जीत को कुछ देर के लिए जरूर टाल दिया था, लेकिन विनय चौधरी ने ऋतुराज के रूप में गोवा का अंतिम विकेट गिराते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मैच में अपनी टीम को इस सीजन में पहली जीत दिलाई। पंजाब ने गोवा को दूसरी पारी में 258 रनों पर ढेर करते हुए पोरवोरिम में खेले गए मैच में पारी और 133 रनों से शानदार जीत दर्ज की।