Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: मनदीप सिंह ने खेली 99 रन की तूफानी पारी,पंजाब की लगातार पांचवीं जीत
कप्तान मनदीप सिंह (नाबाद 99) और गुरकीरत सिंह (63) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने सोमवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड-3 पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में त्रिपुरा को 22 रन से हरा दिया। पंजाब की पांच मैचों में यह लगातार…
कप्तान मनदीप सिंह (नाबाद 99) और गुरकीरत सिंह (63) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने सोमवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड-3 पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में त्रिपुरा को 22 रन से हरा दिया। पंजाब की पांच मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है और टीम 20 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर कायम है। त्रिपुरा को पांच मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान मनदीप ने 66 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा गुरकीरत ने 33 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्क्के लगाए।
त्रिपुरा की ओर से अजोय सरकार, सौरभ दास और संकर पॉल ने एक-एक विकेट लिया।
पंजाब से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 161 रन ही बना सकी। टीम के लिए उदियन बोस ने 50, मिलिंद कुमार ने नाबाद 64 और रजत डे ने नाबाद 38 रन बनाए।
पंजाब के लिए संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट चटकाए।