पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए नई जर्सी की लांच, इस चीज से है प्रेरित
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। शनिवार को चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक शानदार कार्यक्रम में जर्सी को लांच किया गया। पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा, टीम के कप्तान शिखर धवन और कोचिंग स्टाफ के साथ टीम…
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। शनिवार को चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक शानदार कार्यक्रम में जर्सी को लांच किया गया। पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा, टीम के कप्तान शिखर धवन और कोचिंग स्टाफ के साथ टीम के अन्य सदस्यों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
प्लेआर द्वारा मैन्युफैक्चर्ड नई लाल जर्सी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार बनाया गया है। नई जर्सी के लिए कपड़ा वियतनाम से आयात (imported) किया गया है और इसको मैन्युफैक्चरिंग PlayR द्वारा भारत में की गयी है। जिंटा ने कहा कि, "हमें अपने लॉयल फैंस, जो टीम की रीढ़ हैं, उनके सामने अपनी नई जर्सी लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। नए रंग पंजाब की भावनाओं और नब्ज़ और उसकी हर चीज़ को दर्शाते हैं। टीम मैदान पर फैंस को रिप्रेजेंट करेगी और नए स्टेडियम में कुछ शानदार यादें बनाएगी।"
Sadde Shers Saddi Navi Jersey! #SherSquad, how much do you love our new kit on a scale of to ?#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/fIi0FNulXC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 16, 2024