IND vs SA 2nd T20: मुल्लांपुर में चमके क्विंटन डी कॉक, South Africa ने Team India के सामने रखा 214 रनों का लक्ष्य
IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने अपने सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक की शानदार 90 रनों की पारी के दम…
IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने अपने सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक की शानदार 90 रनों की पारी के दम पर भारत के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ 46 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के ठोककर 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 26 गेंदों पर 29 रन, डेविड मिलर ने 12 बॉल पर नाबाद 20 रन, और डोनोवन फरेरा ने 16 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी के 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा।
बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो वरुण चक्रवर्ती सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा अक्षर पटेल एकमात्र सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट झटका।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन।