WC 2023: रिजवान के शतक पर फिरा पानी, रचिन के अर्धशतक की मदद से NZ ने PAK को तीसरे वार्म अप में 5 विकेट से हराया
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में न्यूज़ीलैंड ने रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 345 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में न्यूज़ीलैंड ने रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 345 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 103(94) रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये। कप्तान बाबर आजम ने 80(84) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मिचेल सेंटनर ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने मैच को 43.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 346 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 97(72) रन रवींद्र ने बनाये। पाकिस्तान की तरफ से उसामा मीर ने 2 विकेट हासिल किये।
PAK की टीम: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, उसामा मीर।
NZ की टीम: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन।