WATCH: रहकीम कॉर्नवॉल की टीम को मिला CPL इतिहास का दूसरा रेड कार्ड, जाना पड़ा मैदान से बाहर
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2023 में रविवार, 10 सितंबर को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला गया जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को तीन रन से हरा दिया। सितारों से सजी बारबाडोस रॉयल्स को 20 ओवरों में 182 रन चेज़ करने थे लेकिन वो 8 विकेट के…
Advertisement
WATCH: रहकीम कॉर्नवॉल की टीम को मिला CPL इतिहास का दूसरा रेड कार्ड, जाना पड़ा मैदान से बाहर
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2023 में रविवार, 10 सितंबर को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला गया जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को तीन रन से हरा दिया। सितारों से सजी बारबाडोस रॉयल्स को 20 ओवरों में 182 रन चेज़ करने थे लेकिन वो 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके और तीन रन से चूक गए। इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा एक और घटना ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।