राहुल द्रविड़ का बेटा चला पिता के नक्शेकदम पर, 13 साल की उम्र में मिली इस टीम की कप्तानी
दिग्गज बल्लेबाज औऱ टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेदे अन्वय ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की शुरूआत कर दी है। अंडर 14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में 13 साल के अन्वय कर्नाटक की टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा वह टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। द्रविड़ ने भी भारत के लिए खेलते हुए लंबे समय विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। बता दें कि द्रविड़ के बड़े बेटे भी शानदार बल्लेबाज हैं।
दोनों भाईयों ने दो साल पहले BTR Shield अंडर 14 स्कूल टूर्नामेंट में साथ मिलकर 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की थी। जिसमें अन्वय ने 90 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
Anvay Dravid, #RahulDravid ‘s younger son to lead #Karnataka U-14 team in the inter zonal tournament (South Zone) pic.twitter.com/ynvwtbLN6G
— Manuja (@manujaveerappa) January 19, 2023
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi