T20 WC 2024: भारत-पाकिस्तान के मैच की शुरूआत से ठीक पहले आई बुरी खबर
चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बाद न्यूयॉर्क के नासाऊ क्राउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के महामुकाबले से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। बता दें कि इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे होना है लेकिन फिलहाल वहां बारिश…
चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बाद न्यूयॉर्क के नासाऊ क्राउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के महामुकाबले से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। बता दें कि इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे होना है लेकिन फिलहाल वहां बारिश हो रही है। मैच की शुरूआत रात 8 बजे से होनी। लेकिन बारिश के चलते मुकाबले में थोड़ी देरी हो सकती है।
बता दें कि दोनों ही टीम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। जहां भारत ने आयरलैंड के खिलाफ आसान जीत हासिल की वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का सामना करते हुए हार झेलनी पड़ी।
दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच हुए हैं। जिसमें भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है।
Pitch Inspection to take place at 10:45 AM Local Time (07.45 PM IST).#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvPAK https://t.co/8qymAGPXBS
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024