WATCH: रियान पराग ने किया धमाका, टी-20 फाइनल में लगाई 50 गेंदों में सेंचुरी
आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कई सालों से लगातार मौके दिए लेकिन आईपीएल में पराग अपनी छाप छोड़ने में लगातार विफल रहे हैं। लेकिन जब बात घरेलू टूर्नामेंट्स की आती है तो रियान पराग का बल्ला जमकर रन उगलता है और ये सिलसिला इस समय भी जारी…
Advertisement
WATCH: रियान पराग ने किया धमाका, टी-20 फाइनल में लगाई 50 गेंदों में सेंचुरी
आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कई सालों से लगातार मौके दिए लेकिन आईपीएल में पराग अपनी छाप छोड़ने में लगातार विफल रहे हैं। लेकिन जब बात घरेलू टूर्नामेंट्स की आती है तो रियान पराग का बल्ला जमकर रन उगलता है और ये सिलसिला इस समय भी जारी है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने अंतरराज्यीय टूर्नामेंट भैरब चंद्र मोहंती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइल में ऐसा धमाका किया है जिसकी गूंज काफी दूर तक पहुंच गई है।